रूड़की।आज गुरु पूर्णिमा का उत्सव आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी के आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुंदरकांड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक बत्रा ने कहा की जिसके प्रति मन में सम्मानहोता है जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,वो गुरु तो सबसे महान होता है।हीरे की तरह तराशा गुरु ने जीवन को आसान बनाया गुरु ने अंदर विश्वास जगाकर तुम भी अपने आप को धनवान करो। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल जी ने बताया कि जीवन में जो भी आपका मार्गदर्शक होआपको सच्चा मार्ग दिखाएं जिसमें कि माता–पिता गुरुजन मित्र जो गुरु हमारे जीवन में हमारा उचित मार्गदर्शन करते हैं। और हमें सहीराह पर ले जाते हैं। हमारे जीवन में शिक्षा का प्रकाश लाने वाले हमारे गुरुओं के पास हमारे जीवन की असंख्य परेशानियों का हल होताहै। उन्होंने कहा हिन्दू धर्म में सबसे ऊँचा दर्जा दिया गया है भगवान को, लेकिन भगवान से भी ऊँचा दर्जा गुरु का माना जाता है। कहते हैंकि अगर भगवान किसी इंसान को श्राप देते हैं तो हमें उससे हमारे गुरु बचा सकते हैं लेकिन अगर हमारे गुरु ने हमें कोई श्राप दे दिया तोउससे हमें भगवान भी नहीं बचा सकते।
इस अवसर पर संजीव कक्कड़,अंकित,राजेश,संजय सैनी,मोहित सैनी,भारत कपूर,जतिन आदि उपस्थित रहे।