नगर विधायक प्रदीप बत्रा की संयोजकता में आयोजित हुई केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की वर्चूअल रैली।निशंक ने की विधायक बत्रा की जमकर तारीफ़।

रूड़की।रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की संयोजकता में आयोजित हुई केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की वर्चुअल रैली भाजपा केंद्र सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर ,संपूर्ण भारत वर्ष में वर्चुअल रैली के माध्यम से ,देश की जनता के सम्मुख ऐतिहासिक उपलब्धियों के वर्षभर के कार्यकाल का संपूर्ण वृत्तचित्र रखा जा रहा है ।

इसी श्रंखला में आज उत्तराखंड 31 विधानसभा रुड़की की वर्चुअल रैली विधायक प्रदीप बत्रा की सयोजकता में आयोजित हुई जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह, के द्वारा सकुशल संचालन किया , वर्चुअल रैली के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री “डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का वक्तव्य हुआ जिसमे मंत्री जी ने मोदी सरकार की उपलब्धियो का बखान करते हुऐ कहा कि भारत वर्ष के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा , शिक्षा, रोजगार, रोटी , कपड़ा मकान , आदि आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ मोदी सरकार कार्य कर रही है कोविड 19 की महामारी में जो देश के सामने चुनोतियाँ रही है उनका निदान कर हर व्यक्ति को उसकी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, निशंक ने रैली को सम्बोधित करते हुये रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा कोविड 19 में रुड़की नगर क्षेत्र में की गई जन सेवा की सराहना की ओर कहा कि वास्तव में विधायक प्रदीप बत्रा  के द्वारा जुनून के साथ कोविड 19 कोरोना में एक सेवक के रूप में जन- सेवा की है और हर जरूरतमंद को सहारा देकर उसकी मदद की है रुड़की शिक्षा की नगरी है जब जहाँ रुड़की का नाम लिया जाता है प्रदीप बत्रा पर गोरव किया जाता है निश्चित रूप से प्रदीप बत्रा के सफल प्रयास से रुड़की विधानसभा उत्तराखंड की आदर्श विधानसभा बनेगी ।

विधायक प्रदीप बत्रा ने रैली से जुड़े सभी व्यक्तियों का स्वागत करते हुए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आभार व्यक्त किया व  मंत्री जी से इस वर्चुअल रैली के माध्यम से भारत सरकार से युवाओ के रोजगार, ओर रुड़की के अधिकार की बात की।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री एवं रैली सह संयोजक आदेश सैनी प्रदेशकार्यकर्णी सदस्य सुशील त्यागी पूर्वी मंडल के अध्यक्ष “अभिषेक चंद्रा “रुड़की नगर महामंत्री संजीव कक्कड़ , वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष “प्रवीण संधू ” श्रीमती राखी चंद्रा संजय सैनी एवं रुड़की विधानसभा के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *