प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को सौंपा ज्ञापन…….व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज,14 सूत्रिय माँगो को लेकर दिया ज्ञापन।

रूड़की।आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की एक विशेष बैठक हंगरी बर्ड रेस्टोरेंट रामनगर रुड़की में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता चौधरी धीर सिंह ने की इस बैठक में अनेक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
रुड़की तथा उत्तराखंड के व्यापारियों की समस्याओं पर गहन चिंतन मनन किया गया. बैठक में रुड़की विधानसभा के विधायक प्रदीप बत्रा जी को भी आमंत्रित किया गया. विधायक प्रदीप बत्रा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के संरक्षक भी हैं, उनका स्वागत किया गया, उनसे व्यापारियों की समस्याओं के विषय में चर्चा की गई तथा उन्हें एक ज्ञापन भी दिया गया ज्ञापन में व्यापारियों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए निवेदन किया गया कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन में बाजार पूर्णतया बंद रहे केवल आवश्यक सुविधा हेतु कुछ व्यापार ही खुले रहे लगभग 70 दिन शेष व्यापार पूर्णतया बंद रहा इस कारण व्यापारी इस समय मंदी की मार झेल रहा है तथा बंद होने के कारण आर्थिक नुकसान भी झेल रहा है व्यापारी सरकार के डायरेक्ट टैक्स राजस्व का बहुत बड़ा संग्रहकर्ता है व्यापारी सरकार से कुछ रियायत एवं सुविधाएं हैं और कुछ छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज चाहता है.
01. प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान बंद रहे व्यापार प्रतिष्ठानों का उतनी जनों का बिजली का बिल माफ करें तथा अगले 1 वर्ष तक घरेलू दर पर बिजली का बिल चार्ज करें.
02. लॉकडाउन के दौरान बैंक से लिए गए प्रत्येक प्रकार के कर्ज का ब्याज माफ किया जाए.
03. व्यापारियों पर गलती से रुके हुए प्रत्येक सरकारीे देय पर ब्याज बता पेनल्टी माफ की जाए तथा उस देय को भुगतान करने के लिए 1 वर्ष का समय दिया जाए.
04. बड़े व्यापारियों के यहां कार्यरत कर्मचारियों की तनख्वाह का आधा भुगतान सरकार द्वारा भरण पोषण किया जाए.
05. अनरजिस्टर्ड छोटे व्यापारियों को जिनकी संख्या ज्यादा है को आर्थिक पैकेज दिया जाए.
06. छोटे तथा मध्यम व्यापारियों को बिना गारंटी वाला अड़चनों से रहित जल्दी से मिलने वाला बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाए जिससे व्यापारी आर्थिक मंदी से उबर सके.
07. सरकार द्वारा व्यापारी के 60 वर्ष पूर्ण होने पर उसे प्रतिमाह एक निश्चित पेंशन देने का प्रावधान प्रत्येक छोटे बड़े व्यापारी के लिए किया जाए.
08. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रत्येक दो-तीन दिन में प्रत्येक बाजारों को सैनिटाइज व्यापक स्तर पर कराया जाए.
09. सरकारी स्तर पर प्रत्येक छोटे से छोटे मध्यम बड़े व्यापारी की शासन स्तर पर गणना कराई जाए तथा उनका निशुल्क पंजीकरण कर कार्ड दिया जाए.
10. व्यापारियों के लिए विशेषत: सरकार द्वारा विशेष योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए एक कार्ड व्यापारी वर्ग के लिए बनाया जाए.
11. शासन द्वारा व्यापारियों के विषय में चर्चा में व्यापारियों को विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाए जिससे व्यापारी अपनी बात दृढ़ता पूर्वक शासन के समक्ष रख सकें.
12. नगर पंचायत नगर पालिका परिषद नगर निगम व जिला पंचायत द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से 1 वर्ष का स्थानीय निकाय का टैक्स माफ किया जाए.
13. सरकार द्वारा फूड लाइसेंस ठोक अथवा फुटकर के लिए 5 वर्ष या 10 वर्ष के लिए ही बनाया जाए उसकी फीस भी कम की जाए.
14. लॉकडाउन में अनेक व्यापारियों को गोदामों का किराया बिना उपयोग करें देना पड़ा है बहुत सारे व्यापारी अभी तक नहीं दे पाए हैं गोदामों के किराए का भी भरण पोषण सरकार द्वारा किया जाए.
उपरोक्त सभी समस्याएं विधायक जी को ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित की गई हैं उनको ज्ञापन दे दिया गया है उन्होंने जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री के साथ व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट कराने का आश्वासन दिया है जिससे व्यापारी अपनी बातों को माननीय मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे तथा इन समस्याओं का समाधान हो सकेगा
आज बैठक में रुड़की नगर के विधायक प्रदीप बत्रा संरक्षक प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड, रामगोपाल कंसल, अजय गुप्ता, नवीन गुलाटी, नितिन शर्मा, आदर्श कपानिया, अनुज अग्रवाल, सार्थक छाबड़ा, मनीष नारंग, गौरव मेहंदीरत्ता, दीपक अरोड़ा, अरविंद शर्मा, रतन अग्रवाल, धीर सिंह, भरत कपूर, विजय गोयल, विजय भारद्वाज, रोबिन जैन, कविश मित्तल, राजेश सचदेवा, विक्रांत जैन, तौफीक अहमद, सतवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *