रूड़की।रुड़की में नीलम टॉकीज चौक पर रोटरी व्हील और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया विधायक प्रदीप बत्रा ने ।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्य समाज की सेवा में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और नगर में क्लब के द्वारा किये गए कार्य सराहनीय हैं।उन्होंने कहा कि अब रोटरी व्हील की स्थापना की गई है ताकि शहर में लोग रोटरी से जुड़ें और क्लब अधिक मजबूती के साथ सामाजिक कार्य करता रहे। उन्होंने कहा कि इस व्हील के आसपास और भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा और इस चौक का नाम रोटरी चौक रखा जाएगा।
कार्यक्रम में पीडीजी हेमंत अरोड़ा ,एजी संजीव सिंह कौशल, अध्यक्ष डॉक्टर संजीव गर्ग, सचिव अक्षय प्रताप सिंह, डॉ अजय भार्गव, डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉक्टर गोपाल रोहिल्ला, आलोक गुप्ता, रमेश रावल, रवि प्रकाश, मनमोहन शर्मा, हिमांशु पुंडीर, अनुभव गुप्ता, कैनेथ सैमुअल, पंकज गुप्ता, सोहेब मलिक, रमन गोगिया, चंदन अनेजा, सोहेब मलिक, रिचा अहलावत, कर्नल सतपाल, कमल धवन, डॉ मंजुला, इंदु रावल अमित आदि मौजूद रहे।