रूड़की।आज विश्व परीयवरण दिवस नगर में मनाया गया।रूड़की में नगर विधायक ने अपने कैम्प कार्यालय पे पौधारौपण किया,इस अवसर पर सिवल लाइनस प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह भी मौजूद रहे।उन्होंने पोधरोपण करते कहा की अधिक से अधिक पौधारोपण करेंए कोयला व लकड़ी के स्थान पर गैस का प्रयोग करेंए ध्वनि प्रदूषण कम से कम करेंए बिजली की बचत करें और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग न करें। प्राक तिक संसाधनों का आवश्यकता से अधिक दोहन न करें। उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में वायु प्रदूषणए ध्वनि प्रदूषणए वनों की कटाईए जल प्रदूषणए मिट्टी प्रदूषणए अम्लीय वर्षा व तकनीकी प्रगति के माध्यम से वातावरण दूषित हो रहा है।नगर विधायक बत्रा ने कहा की इसका मकसद है- लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना। प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिए पेड़-पौधे, जंगल, नदियां, झीलें, जमीन, पहाड़ कितने जरूरी हैं।
इस अवसर पर प्रमोद सैनी,के.पी.सिंह,मोहित सैनी,संजय सैनी,संजीव कक्कड़,भारत कपूर,दीपक अरोड़ा आदि लोग मौजूद रहे।