रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने छह नम्बर बिजली घर वाली सड़क पे चल रहे निर्माण कार्यों का जाएजा लिया व कार्य सम्बंधित अधिकारियों को समय सीमा अनुसार निर्माण कार्य निपटाने की बात कही|
आपको बता दें की आज नगर विधायक बत्रा निरीक्षण करने पहचे जहाँ उन्होंने बन रही सड़क का निरिक्षण किया। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में कोई कोतहायी न बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्य में और अधिक तेजी लाकर शीघ्र से शीघ्र कार्य को मूर्तरूप दें।
इस अवसर पर के.पी.सिंह,भरत कपूर,प्रमोद सैनी,संजय सैनी,मोहित सैनी,सजीव कक्कड़ आदि मौजूद रहे।