
रूड़की।आज राधा स्वामी ब्यास सत्संग की रसोई का समापन समाहरोह मनाया गया। राधास्वामी सत्संग व्यास की ओर से रोजाना भोजन के करीब कई हज़ार पैकेट तैयार किए जा रहे है. ये पैकेट शहर के अलग-अलग जगहों में रहने वाले जरुरतमंद लोगों को यह भोजन प्रोवाइड करा रहा है. राधा स्वामी सत्संग व्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां भोजन के सुबह करीब हज़ारों पैकेट तैयार होते हैं. जबकि शाम को भी पैकेट तैयार किए जाते हैं.
राधा स्वामी सत्संग व्यास डेरे में रोजाना करीब 200 से अधिक सेवादार सुबह शाम अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और युवा भी शामिल है. डेरे की ओर से इन सेवादारों से करीब 5-5 दिन की सेवाएं ली जा रही है. 5 दिन बाद दूसरे सेवादार आकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा की राधा स्वामी संगठन ने पूरे लाक्डाउन के समय समर्पण भाव से मानव सेवा का कार्य किया जो की शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।मानव सेवा ही माधव सेवा है के भाव से कार्य करने वाला ये संगठन जिसने रोज़ाना हज़ारों भूखे लोगों का पेट भरा ये एक बहुत नेक कार्य किया है।
इस अवसर पर राधा स्वामी सत्संग सचिव रोहित ग्रोवर,मनीष ग्रोवर,रूड़की मेयर गौरव गोयल,मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।