आज विधायक प्रदीप बत्रा ने रामनगर राम मंदिर में पुरोहितों को राशन एवं कुछ पुरोहितों को साइकिलें वितरित की।

रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा को कुछ दिन पहले शहर के पुरोहितों ने ज्ञापन सौंपा था की लाक्डाउन के चलते मंदिर बंद होने के कारण उनको काफ़ी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए आज नगर विधायक बत्रा ने आज रामनगर मंदिर में 150 पैकेट कच्चा राशन की किट व 25 पुरोहितों को साइकल वितरित की।विधायक बत्रा ने इस अवसर पर कहा की इस संकट की घड़ी में हम सबको साथ मिलकर चलना है तथा एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समय एक दूसरे को सहयोग करने का है।

आपको बता दें की सभी पुरोहितों ने नगर विधायक बत्रा का धन्यवाद किया। सभी पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण करके विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की इस संसार को जल्द से जल्द इस संकट की घड़ी से निकाले।

इस अवसर पर पंडित रमेश सेमवाल,अखिल भारतीय अधिकारी अशोक बेरी,सतीश कालरा,जगदीश महंदिरत्ता,संजीव,रत्नाकर शर्मा,प्रवीण जॉली,संजीव कक्कड़,किशोर नंदा,रजनीश शास्त्री,कैलाश,योगेन्द्र,विजय शर्मा,राजू,रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *