रूड़की।आज रूड़की लॉज जेनरल विल्यम सेंटर 151 के मेडिकल प्रोजेक्ट covid-19 के माध्यम से मास्क, होम्योपैथिक मेडिसिन एवंफेस शिल्ड का वितरण किया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कोरोना से फ़्रंटलाइन में लड़ने वाले लोगों को कोरोना सेबचाव के लिए मास्क,दवाइयाँ,फ़ेसशील्ड आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा की लॉज जेनरल विल्यम सेंटर कोरोना से लड़ने में बहुत सराहनीयकार्य कर रहा है।ऐसी संस्थाओ की वजह से ही आज हम इस लड़ाई को सही दिशा में लेजा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाक्डाउन कासभी पालन करें यह हमारी भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हमको हराना है तो हम सभीका धर्म है की हम सरकार के ।वहीं उन्होंने कहा की उन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का काम जारी रखा जाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।