रूड़की।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनसीधर भगत ने आज सुबह प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों के साथ विडीओ काँफ्रेंसिंग कर कोरोनासंकट काल में पार्टी और विधायकों द्वारा हो रहे सेवा कार्य की जानकारी ली। इसी क्रम में रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा से वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोरोना महामारी के दौरान राहत कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान विधायक बत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना के चलते कराये जा रहे सेवा कार्यो से अवगत कराया।
सोशल मीडिया के ज़रिए दूर दराज तक लोगों को मदद
विधायक बत्रा ने इस विडीओ कानफ़्रेंसिंग के ज़रिए प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया की कैसे वो ट्विटर,फ़ेस्बुक आदि सोशल मीडिया केमाध्यम से अब तक कई लोगों की मदद कर चुके है तथा उनको राहत सामग्री वितरित की गयी।विधायक बत्रा ने बताया कि दूर दराज केइलाक़ों में भी प्रत्येक व्यक्ति को राहत सामग्री दी गयी है।
कैम्प कार्यालय से फ़ूड पैकेट का वितरण
विधायक बत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया की रोज़ाना उनके कैम्प कार्यालय से 1000 फ़ूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।कोई भूखाना रहे इसी उद्देश्य के साथ वे कच्चा राशन,फ़ूड पैकेट हर दिन वितरण करा रहे हैं।
राहत सामग्री पर रखें विशेष नजर
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जरूरतमंदों को जो राशन तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, उसपर विशेष नजर रखीजाए। सभी जरूरतमंदों तक राशन जरूर पहुंचे।उन्होंने कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ न लगने पाए, इसके लिए कार्यकर्ता आगेआएं। क्योंकि कोरोना का संक्रमण भीड़ भाड़े या एक दूसरे से संपर्क में आने पर ही हो रहा है। इसके लिए सावधानी बरतने की जररूतहै।
फिजिकल डिंस्टेंसिंग का मानक सुनिश्चित करें
प्रशासन के सहयोग से फिजिकल डिंस्टेंसिंग का मानक सुनिश्चित करें। इसके अलावा ऐसे डॉक्टरों की मोबाइल नंबर सहित सूची तैयारकरें, जिससे लोग फोन के जरिए चिकित्सीय परामर्श ले सकें। लाकडाउन के चलते तमाम ऐसे लोग होंगे जिन्हें अपनी परेशानियों के लिएडाक्टर की जरूरत महसूस होती होगी। हमें ऐसे लोगों का विशेष ध्यान रखना होगा। विशेषज्ञ डाक्टरों से ऐसे लोगों को बेहतर सुझावमिल सकता है। इससे जहां लोग अपनी परेशानियां बता सकेंगे। वहीं निशुल्क परामर्श मिलने से लोगों को राहत भी मिलेगी।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को कराएं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं। यह बड़े काम की है।आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होने के बाद लोगों को इससे लाभ मिलेगा। कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।