
रूड़की।रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मंगलौर चौकी, लखनोता चौकी,नारसन बॉर्डर आदि स्केनिंग सेंटर पर पहुँचकर प्रवासीयो,सुरक्षाकर्मी व सेन्टर पर अपनी सेवा दे रहे वालिंटरों को ठंडा जूस,ठंडा दूध,नमकीन व खाना वितरण किया और स्कैनिग सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि यह उनका यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें मानव सेवा करने का अवसर प्रदान हो रहा है उनके द्वारा लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही क्षेत्र में जरूरतमंद परिवार को आवश्यकता के अनुसार सेवा सहयता उपलब्ध करायी जा रही है। जो निरन्तर जारी रहेगी ।
उन्होंने कहा कि लाक्डाउन का सभी पालन करें यह हमारी भलाई के लिए ही है।वहीं उन्होंने कहा की उन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियोंको निर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का काम जारी रखा जाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर के.पी.सिंह,संजय सैनी,मयंक महंदिरत्ता,प्रमोद सैनी,मोहित सैनी,दीपक चावला आदि लोग उपस्थित रहे।