रूड़की।आज विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा आज साकेत कालोनी में 50 राशन किट,आटे के पैकेट और पर्याप्त मात्रा मे पका हुआभोजन जरूरतमंदों को वितरित किया गया।इस खाद्य सामग्रीके किट में आटा का पकेट,चावल,तेल,आलू,प्याज़,चीनी,तथा पत्तीशामिलहै।इस अवसर पर सोशल डिस्टन्सिंग काविशेष ध्यानरखा गया। गोला का निशान लगाके एकविशेष दूरी पेसब लोगों को खड़ा कियागया। विधायक बत्रा नेकहा की लाक्डाउन के जितने भी दिनहै इन सभी दिनोमें खान के पैकेट,बिस्कुट ,जूस आदिका वितरण हरदिनकिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाक्डाउन का सभी पालन करेंयहहमारी भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा किअगरकोरोना जैसी वैश्विक महामारी कोहमको हराना हैतोहम सभी का धर्म है की हम सरकार के दिशा निर्देशकापालन करें। विधायक बत्रा ने राहगीरोंकोभरपेटभोजन,आटा,मास्क,सनिटीजेर,तथा सभीज़रूरतका समान बाँट कर जो पुण्य का कार्य किया हैउसकीसभी ओर सराहना हो रही है।वहीं उन्होंने कहाकीउन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियोंकोनिर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का कामजारीरखाजाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यानरखाजाए।
इस दौरान सतेंदर राणा,सत्यम,के.पी.सिंह,प्रमोद सेनी,मोहित सैनी,व संजय सैनीआदी मौजूद रहे।