
रूड़की।आज #9बजे9मिनट नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए।उन्होंने कहा की यह उम्मीद और आशा का है उजाला ..
हम होंगे कामयाब|इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो देश के लोगों से अपील की थी उसका पूरा प्रभाव पड़ा है ।
आज देश मे कैरोना को लेकर प्रधानमंत्री बेहद गंभीर है इस जंग को जीतना है और करोना को जड़ से उखाड़ फेंकना है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का सभी लोग सख्ती से पालन करें तभी कैरोना जैसी गम्भीर बीमारी से निजात मिलेगी।प्रकाश पर्व के रूप में क्या बच्चे, क्या जवान, सबने बड़े पैमाने पर दिये जलाये औऱ अपील की…की कोरोना से लड़ना है।