रूड़की।रोट्रेक्ट कलब रुड़की मिडटाउन की ओर से (बीटी सुभाष गंज) स्थित जैन धर्मशाला में विश्व रोट्रेक्ट सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे। मेयर गौरव गोयल तथा नगर विधायक प्रदीप बत्रा में रक्तदान शिविर का फीता काट शुभारंभ किया। दोनों अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि ये बड़ा ही पुण्य का कार्य है तथा गंभीर रूप से बीमार लोगों की रक्तदान के माध्यम से जान बचाई जा सकती है, इसलिए इस शिविर के आयोजन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है तथा समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन कर सभी लोगों को इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आकाश जैन,विपुल मदान सचिव, डॉक्टर संजीव गर्ग,मनमोहन शर्मा,नमन बंसल,चेतन तायल,अमन अरोड़ा,गगन आहूजा,पंकज गुप्ता,तुषार दुआ,जगन दुआ,ईशान गोयल,प्रयागराज,विजय अरोड़ा,माणिक्य के अलावा डॉक्टर मधुलिका,डॉक्टर अंजली पीटर,कौशिका गुप्ता,मीनू शर्मा,पवन कश्यप,परविंदर सिंह,संजय चौरसिया,विश्व दीपक त्रिपाठी,अंकित कुमार, विनीत कुमार एवं विश्वास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।