कोरोना मुक्त रूड़की अभियान के तहत आज डिस्काउंट मास्टर शोरूम पर हुआ निशुल्क हैंड सैनटाइजर्स का वितरण। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शहरवासियों से की अपील, कहा यह एक महामारी, लोग बरतें सावधानी, साफ सफाई को रखें विशेष ध्यान।

रूड़की। आज कोरोना मुक्त रुड़की एवं स्वच्छ अभियान के तहत नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा निशुल्क हैण्ड सैनटाइजर्स एवं मास्क का वितरण किया गया। 

इस दौरान डिस्काउंट मास्टर के स्वामी श्री मनी गुप्ता ने बताया कि हम रुड़की निवासियों की सुरक्षा के लिए 3 दिन तक अपनेग्राहकों को नि शुल्क हैण्ड सैनटाइजर्स एवं मास्क का वितरण करेंगेहमारा उद्देश्य है कि रुड़की शहर के निवासियों को इस महामारीकोरोना वायरस से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जॉए जिससे कि हमारे रुड़की निवासी इस बीमारी से अपने आप को बचाकररखें एवं समस्त निवासियों से अपील की गई कि आप इस बीमारी से अपने आप को बचाए रखने के लिए सफ़ाई पर ध्यान दें मुँह पर हाथ मत लगाऐं जो भी व्यक्ति खाँसी जुकाम से पीड़ित हो उसको मास्क लगाने की सलाह दें वे स्वयं उस से एक मीटर की दूरी पर रहें।

इस अवसर पर श्री प्रमोद मिगलानी,अचल सेठी,अजय गुलाटी,दीपक अरोड़ा,मयंक महंदिरत्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *