रूड़की।प्रेममंदिर सिवल लाइंजस पूजा स्थल बोर्ड द्वारा मंदिर को भव्य स्वरूप देने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है जिस परकाम भी शुरू भी हो गया है।
इसी के चलते मंदिर में लिफ़्ट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने लिफ़्ट के लिए आधारशिला रखी।
इस अवसर पर नगर विधायक बत्रा ने कहा की लिफ़्ट लगने से श्रद्धालु एवं भक्तों के लिए दर्शन करने सुगम हो जाएँगे। मंदिर को इससे भव्य रूप भी मिलेगा। सभी भक्त जन को इसका लाभ मिलेगा। जो सीढ़ी चडने में असमर्थ लोग हैंउनको इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह लिफ़्ट मंदिर समिति द्वारा सामूहिक रूप से बनायी जा रही है।