इंटर्नैशनल इंस्टीट्यूट आफ फ़ैशन डिज़ाइनिंग रूड़की(INIFD) का “मलयज” 2020 का हुआ आयोजन। नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया उद्घाटन।

रूड़की।इंटर्नैशनल इंस्टीट्यूट आफ फ़ैशन डिज़ाइनिंग रूड़की(INIFD) का “मलयज” 2020 का आज हुआ आयोजन। नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया उद्घाटन। आपको बता दें की वार्षिक प्रदर्शनी कम सेल का आयोजन आज INIFD नेहरु नगर स्थित इंस्टीट्यूट पे हुआ।

इसमें इंस्टीट्यूट के छात्राओं ने विशेष समान की प्रदर्शनी लगायी जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी छात्राओं द्वारा शाल,स्टाल,बेंगलस,ऑर्गैनिक साबुन,शैम्पू इत्यादि।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की इस तरह की प्रदर्शनी व नए जमाने के हिसाब से फ़ैशन आजकल के समय की माँग है तथा ऐसे आयोजन नगर में होते रहने चाहिए। इस अवसर पर INIFD की चेयरपर्सन श्रीमती ऋचा अहलावत जी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *