रूड़की। आज उत्तराखंड जनरल एवं ओबीसी एम्पलोएज यूनियन के सदस्यों द्वारा सुबह से ही जनप्रतिनिधियों से जनसंपर्क अभियान चलाया गया।जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत श्री प्रदीप बत्रा (विधायक रुड़की), फुरकान अहमद, विधायक, पिरान कलियर, प्रणव सिंह चैंपियन,विधायक, खानपुर, से जनरल ओबीसी की पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति की मांग के संबंध में वार्ता की गई।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा से जनरल ओबीसी की पदोन्नति में आरक्षण समाप्ति की मांग के लिए अपना पत्र प्रस्तुत किया गया, विधायक बत्रा द्वारा यूनियन के सदस्यों को पूर्ण रूप से समर्थन का आश्वासन दिया। जनरल ओबीसी कर्मचारी संघ आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
जनसंपर्क अभियान में श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री मनोज नवानी, श्री एस0पी0बडोला, श्री रवि कपूर, श्री प्रतीक जॉन मैकनाईट, श्री निष्कान्त सरोहा, श्री तरुण कुमार, श्री बिनोद ज्ञावाली, श्री संदीप कुमार आदि सम्मिलित हुए।