
रूड़की।रंगो का पर्व होली बड़े उल्लास के साथ पूरे प्रदेश व देश भर में मनाया गया।वहीं रूड़की में समाजसेविका मनीषा बत्रा द्वारा होली का पर्व अपने आवास पे मनाया गया।विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा अपने आवास पर होली पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत कर एक दूसरे को बधाई दी तथा गुलाल लगाकर खूब होली खेली।इस दौरान सभी ने गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश दिया।समाजसेविका मनीषा बत्रा ने अपनी बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है।
इस दौरान कहा है कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक यह पर्व समाज में भक्ति, श्रद्धा और विश्वास जैसे मानवीय मूल्यों को स्थापित करता है और आपसी वैमनस्यता और घृणा से दूर रहने की प्रेरणा देता है। होली आपसी वैमनस्यता को समाप्त कर प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला पर्व है। होली रंगों, उल्लास, भाईचारे, स्नेह, प्रेम और आत्मीयता का त्योहार है। आइये, इस दिन सभी गिले-शिकवे भूलकर आपस में गले मिलें। प्रेम की गंगा बहाएं और क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।