देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना को विस्तार दिया। अब आंगनबाड़ी के एक लाख 72 हजार बच्चों के अलावा प्रदेश के 17045 स्कूलों में पढ़ रहे छह लाख 90 हजार बच्चों को भी फ्लेवर युक्त सुगंधित दूध मिलेगा। सीएम ने कहा कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ हर बच्चे को पोषित रखने पर भी सरकार का जोर है।
देहरादून के रायपुर रोड स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन एंव विद्यालयी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मिड डे मील योजना के तहत आँचल अमृत योजना को विस्तार दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम समेत दुग्ध सहकारिता एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंच से बच्चों को दूध पिलाकर योजना को विस्तार दिया।
समारोह में महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक धन सिंह नेगी, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम, चैयरमेन संपर्क फाउंडेशन विनीत नायर, सत्या सांई अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक आनंद कदाली, एमडी यूसीडीएफ जेएस नगन्याल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।