रूड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज सभी क्षेत्र व प्रदेश्वासियों को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाए दी उन्होंने कहा की आयिए उल्लास और आनंद के इस त्योहार में हम पारस्परिक मतभेदों को भूलकर प्रेम एवं भाईचारा के रंगों में रंग जाते हैं। भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्योहार से हमारी सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय एकता की भावना बलवती होती है।होली का त्यौहार हिन्दू धर्म के सबसे प्रमुख त्यौहारों में से एक है, जिसे भारत और नेपाल सहित दुनिया के हर कोने में बसे हिन्दुओं द्वारा बड़ी ही धूमधाम से सदियों से मनाया जाता रहा है ।
होली (Holi) का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है । वैसे तो होली फेस्टिवल हिन्दू धर्म का पर्व है, परन्तु इसे अन्य धर्मों के लोगों द्वारा भी बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है । इस पर्व को “रंगों के त्यौहार” के नाम से भी जाना जाता है ।
होली एकमात्र ऐसा त्योहारों है जिसमें दुश्मन भी सभी गिले-शिकवे भूल कर दोस्त बन जाते हैं । होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ।