
रूड़की। नगर की सरकार यानि रूड़की नगर निगम की नई कार्यकारिणी का चुनाव के लिए मतदान कल होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव की पूरी तैयारी की है। तैयारी तभी सफल होगी जब निगम क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लें। नगर निगम में आने वाले नागरिकों में भी नई सरकार के चयन को लेकर काफी उत्सुकता है और वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर तत्पर हैं। इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी मतदाताओं से अपील की घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि वही आपके गली-मुहल्लों की सुरक्षा और सफाई का उत्तरदायी होंगे। इसलिए अपने उम्मीदवार को वोट देकर कर्त्तव्यों का निर्वहण करें।
युवाओं को स्वयं तो वोट करना चाहिए, साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए।मतदान अधिकार पाने के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजी हुकूमत से लड़े थे और आज उसी अधिकार को हम छोड़ देते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि किसी भी चुनाव में मतदान प्रतिशत 60-70 के आस पा हो रहा है। यह कम है और हम किसी दूसरी दिशा में बढ़ रहे हैं। हमें ध्यान देना होगा और मतदान प्रयोग करने के लिए स्वयं और दूसरों को भी मतदान कराने के लिए दृढ़ संकल्प करना होगा।बूढ़े हों या जवान सभी करें मतदान, सपनों का शहर बनाना है परिवार सहित मतदान करके आना है|
विधायक बत्रा ने इस अवसर पर विश्वास जताया कि जनता भाजपा का ही मेयर व भाजपा का ही बोर्ड बनाएगी।