
रूड़की। जैसे जैसे नगर निगम चुनाव के मतदान की घड़ी नज़दीक आती जा रही है उसी प्रकार तस्वीर साफ़ होती नज़र आ रही है। इसी दिशा में सभी पार्टी व प्रत्याशी अपने अपने स्तर से अधिक से अधिक जनसम्पर्क व सभायें कर रहे हैं।भाजपा व कोंग्रेस की सीधी टक्कर मानी जा रही है इस चुनाव में। भाजपा के लिए चुनाव में संगठन से लेके क्षेत्रीय विधायक दिन रात अपने मेयर प्रत्याशी को जीताने में जीजान से लगे हैं। इसी क्रम में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा की भूमिका बहुत अहम मानी जा रही है,विधायक बत्रा की भूमिका भाजपा के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। विधायक बत्रा जी जान से धुआँधार प्रचार प्रसार में जुट गए हैं,सर्व समाज का साथ और समर्थन अपनी पार्टी के पक्ष में लाने में कई हद तक कामयाब होते भी नज़र आ रहे हैं।
आज भाजपा मेयर प्रत्याशी मयंक गुप्ता के पक्ष में विधायक बत्रा ने सिवल लाइंज़,न्यू-सिवल लाइंज़,जादूगर रोड,न्यू-आदर्श नगर,सलेमपुर आदि स्थान पर सभायें को सम्बोधित किया व पक्ष में वोट माँगे। कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की रैली को लेके भी पूरी रणनीति बनायी सभी पार्षदों के साथ अपने कैम्प कार्यालय पर बैठक कर ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में जनता को बुलाकर जनसभा को सफल बनाने की रणनीति तय्यार की।