रूड़की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 19 नवम्बर दोपहर 12:00 बजे रूड़की बी.टी.गंज में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। नगर निगम चुनाव के तहत इस जनसभा को निर्णायक माना जा रहा है। इस जनसभा में सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत भाजपा मेयर प्रत्याशी मयंक गुप्ता और भाजपा के सभी पार्षदों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री का चुनावी बिगुल थमने के एक दिन पहले आना अपने आप में विपक्षी ख़ेमे में हलचल पेदा हो गयी है।
आपको बता दें की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पिछले महीने ही रूड़की नेहरु स्टेडीयम में एक कार्यक्रम में आए थे जहाँ जनसभा को सम्बोधित भी किया था। पिछली सभा में उन्होंने घोषड़ाओं की झड़ी लगा दी थी और नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दी गयी सभी योजनाओं को स्वीकृत भी किया था।
अब आने वाला दौरा मुख्यमंत्री का यह बताने में अपने आप में काफ़ी है की रूड़की नगर निगम चुनाव बहुत टक्कर का हो रहा है सभी पार्टी अपने अपने स्तर से कड़ा मुक़ाबला दे रहीं है।