रूड़की। नगर निगम चुनाव में आज भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी मयंक गुप्ता ने साउथ सिवल लाइंज़ में डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान मयंक गुप्ता ने लोगों को अवगत कराया कि यदि जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया शहर की प्रमुख समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण कराया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शहर की कई अहम समस्याय के निस्तारण को लेकर भी बेहतरीन उपाय प्रयोग में लाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी जी के केंद्रीय नेत्रत्व में और त्रिवेंद्र रावत के प्रदेश नेत्रत्व में विकास की धारा बहेगी। उन्होने कहा कि रुड़की शहर की जनता पढ़ी-लिखी है ओर उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह संघर्षशील व्यक्ति को ही अपना मेयर चुनेगी।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मयंक गुप्ता के पक्ष में घर घर जाके वोट की अपील की।उन्होंने कहा की जो काम नगर निगम द्वारा पिछले योजना में रुके रहे वो अब पूरे होंगे।उन्होंने हर घर से प्रत्येक व्यक्ति को वोट देने की भी अपील की।
इस अवसर पर संजय अरोड़ा,भारत कपूर,नवीन गुलाटी,राजू,अभिषेक,राहुल चंदना,दीपक,मुकेश शर्मा,के.पी.सिंह,योगेश त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।