रूड़की। आज मिनरल गार्डन में भाजपा के नगर निगम मेयर प्रत्याशी मयंक गुप्ता के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पार्टी के विधायक समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस सभा में भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के जीत का संकल्प लिया गया। इस सभा को पार्टी के पक्ष में लेहर बनाने के उद्देश्य से भी देखा जा रहा है।
BJP ने मयंक गुप्ता के नामांकन को भव्य बनाने की कोशिश की. उसने इस मौके का इस्तेमाल पार्टी की एकजुटता दिखाने के लिए भी की.इस अवसर पर बोलते हुए मयंक गुप्ता ने कहा की पार्टी ने जो मुझपे विश्वास दिखाया है में इस चुनाव में जीत हासिल कर अपने काम काज से पार्टी के उमीद पे खरा उतरूँगा। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरी सब से अपील है की मयंक गुप्ता को आप सब वोट देके भारी बहुमत से जीताए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व वाली सरकार नगर निगम में जीतती है तो कई रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे।
इस अवसर पर विधायक देशराज करणवल,भाजपा ज़िला अध्यक्ष जयपाल चौहान,सुबोध राकेश,ललित मोहन अग्रवाल,राम कंसल,सुभाष वर्मा,झब्रेडा नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह,सुरेश चंद्र जैन,अंकित त्यागी,सागर गोयल,आदि मौजूद रहे।