रूड़की। आज रूड़की आसफ़नगर में गुर्जर मिलन समिति की ओर से गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा पर बल दिया और समाज को एकजुट होने का आह्वान किया।इस समाहरोह का उद्घाटन समिति के सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
मुख्य अतिथि ने शिक्षा खेलकूद, राजनीति, समाज सेवा एवं राजकीय सेवा में चयनित व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गुर्जर मिलन स्मारिका का मुख्य अतिथि एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी समाज किसी भी वर्ग का उत्थान बिना शिक्षा बिना संस्कारों के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्त समाज एवं अभिभावकों का दायित्व है कि अपने बच्चों का सफल मार्गदर्शन करते हुए उन्हें संस्कारी शिक्षा प्रदान कराएं। ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं और आगामी समय में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर ज़िला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रदीप चौधरी मौजूद रहे,उन्होंने सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगे चलके सर्व समाज के लिए नेक कार्य करने की प्रेरणा दी।
समारोह में विजय पाल चौहान, प्रदीप चौधरी, मैनपाल सिंह, करार सिंह, केपी सिंह, अमरेश कुमार, मूलचंद, शिव कुमार, डॉक्टर योगराज सिंह चौहान, कर्नल नर सिंह, राजकुमार, रोहतास आर्य आदि उपस्थित रहे।