रूड़की। आज संस्कृति लेडीज क्लब,आईआईटी रुड़की की ओर से दिवाली कार्निवल का आयोजन हुआ।इस कार्निवल का उद्घाटन रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा द्वारा किया गया। मेले में छोटे बच्चों और स्कूली बच्चों की डांस, फेंसी ड्रेस, चित्रकला प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।इसके अलावा साज-सज्जा व अन्य सामानों के आकर्षक स्टॉल भी मेले में लगाए गए हैं। इनमें दीपावली के लिए दीये, मोमबत्ती और सजावटी सामान शामिल हैं। संस्कृति लेडीज क्लब आइआइटी रुड़की की अध्यक्ष चारु चतुर्वेदी ने बताया कि मेले में एकत्रित धनराशि को गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दान में दी जाएगी।
क्लब सदस्यों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दी थी। आईआईटी के एबीएन ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन शाम चार बजे से शुरू हुआ। पूरे परिसर में सजावट की गयी।
आपको बता दें की यह कार्यक्रम सबके लिए खुला रहेगा। इस दौरान रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा,क्लब अध्यक्ष चारू चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ. रमा भार्गव, सचिव अमिता खरे, सह सचिव मीनाक्षी गर्ग, कोषाध्यक्ष उषा मौर्य, सह कोषाध्यक्ष दीपाली रस्तोगी, सांस्कृतिक सचिव हरदीप कौर, सह सांस्कृतिक सचिव प्रतिमा सिंह, ई-कार्डिनेटर पारुल सिंह आदि मौजूद रहे।