रूड़की। National Council for Promotion of Urdu Language द्वारा रूड़की मिलाप नगर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मक़सद प्रोध्योगिक तकनीक द्वारा उर्दू भाषा का विस्तार करना है।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये मुख्यतः दक्षिण में बोली जाती है। यह भारत की शासकीय भाषाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि उर्दू एक मीठी भाषा है,उर्दू में पढ़ी बोले जानेवाली शायरी सभी लोग पसंद करते है।
इस मौक़े पे विधायक प्रदीप बत्रा को संस्था के सदस्यों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर नगर विधायक के साथ सभी मिलाप नगर वसियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।