
रूड़की। आज पीर बाबा कालोनी में गोरखा समाज कल्याण समिति द्वारा सपरिवार दशहरा मिलन समाहरोह का आयोजन किया गया। दशहरा मिलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने भाग लिया। साथ ही गोरखा समाज के कई मेधावी छात्रों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। साथी ही संस्कृति को भी नजदीक से जानने का अवसर मिलता है। वहीं गोरखा समाज के लोगों ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट का सम्मानित किया।
गोरखा समाज कल्याण समिति रुड़की के अध्यक्ष जसवंत थापा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की ओर से दशहरा सपरिवार मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अनेकों जिलों से अतिथि गणों ने भाग लिया है।