
रूड़की।आज प्लास्टिक प्रतिबंधित करने के लिए ऐ.बी.एन स्कूल के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा हरी झंडी दिखा रैली को किया गया रवाना।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना है। इसके लिए आम जन मानस को अधिक से अधिक जागरूक करने 1 अक्टूबर आज से रैली का आयोजन किया गया । रैली आदर्श बाल निकेतन विध्यालय से प्रारंभ होकर सिवल लाइंस से होके स्कूल में समाप्त हुई। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए रैली में शामिल होकर आम जनता को जागरूक करने में शासन एवं सभी नगर वासियों को सहयोग करने को कहा है।
इस मौक़े पर स्कूल के प्रबंधक,सभी अध्यापकगण,स्कूल के छात्र छात्राओं शामिल रहे।