रूड़की। ताईक्वांडो असोसीएशन ओफ़ हरिद्वार समिति द्वारा आज से शहर में 11th राजकीय ताईक्वांडो और मार्शल आर्ट चैंपियनशिप की शुरूवात हुई। यह प्रतियोगिता माही पैलेस,न्यूआदर्श नगर में चल रही है।
आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों ऐसी प्रतियोगिता से दीर्घ अवधि के लिए आत्मरक्षा के लिए बचाव को अपने जीवन में लागू कर सुरक्षित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि मेरी कामना है की यह बच्चे आगे चलके इस राज्य का नाम रोशन करें व राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लायें।
इस अवसर पर ताईक्वांडो असोसीएशन ओफ़ हरिद्वार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव आनंद कृष्णा, स्टेट ताईक्वांडो वेल्फ़ेयर असोसीएशन के सचिव कमल कुमार बिष्ट, स्टेट ताईक्वांडो वेल्फ़ेयर असोसीएशन के अध्यक्ष पवन सचदेवा व सभी प्रतिभागी आदि लोग मौजूद रहे।