
रूड़की।रोटरी क्लब रूड़की द्वारा तहसील परिसर रुड़की में जनता के लिए ठन्डे पानी की मशीन लगायी गयी जिसका उद्घाटन माo विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने किया।
अध्यक्ष डा०संजीव गर्ग ने कहा कि तहसील में ठंडे पीने के पानी की मशीन लगाने से सभी तहसील में आने वाले लोगों को ठंडा पेयजल मिलेगा।
रोटरी क्लब रूड़की मिडटाउन गत कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए शहर के स्कूल कालेज में पौधे लगा रहे हैं।क्लब की ओर से चाहें ग़रीब दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर दान करना हो चाहें नगर वसियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ऐम्ब्युलन्स देना हो रोटरी क्लब रूड़की सेवा कार्यों में हमेशा अग्रिन रहता है।
इस दौरान रूड़की रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव गर्ग,सचिव अक्षय प्रताप सिंह , अनुभव गुप्ता कोषाध्यक्ष,हेमंत अरोड़ा , प्रकाश ,पंकज गुप्ता ,मनमोहन शर्मा ,पवित्र अरोड़ा ,शालिनी प्रकाश ,अक्षरा सिंह ,डॉक्टर मधुरिमा ,डॉक्टर कैनेथ सैमुअल , डॉक्टर नवनीत शर्मा , गोयल ,विजय अग्रवाल ,अर्पण गुप्ता, रमेश रावल, राम अग्रवाल, आदि मौजूद रहे ।