एन सी सी उत्तराखंड के द्वारा स्वछता पखवाड़ा मनाया गया। अखिल भारतीय साइकल रैली को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने हरी झंडी दिखा किया रवाना।

रूड़की। एन सी सी उत्तराखंड के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमे एन सी सी के कैडेट्स विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चला कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है ।

इसी क्रम में आज एन सी सी कैडेटों के द्वारा एक साईकल रैली हरबर्टपुर से प्रारंभ होकर रुड़की पहुची,जहाँ एन सी सी रुड़की के 84 बटालियन के कैडेटों के द्वारा इस साईकल रैली को आगे मुजफ्फरनगरतक ले जाया जाएगा।

जहाँ से मुज्जफरनगर के एन सी सी कैडेट्स इसे आगे ले कर निर्धारित स्थान पर पहुचेंगे इस प्रकार ये साईकल रैली हरबर्टपुर से प्रारंभ होकर दिल्ली में जाकर सम्पन्न होगी।
आज प्रातः रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा, 84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की , कर्नल भास्कर भारती ने रुड़की के एन सी सी कैडेटों की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर 84 बटालियन के कैप्टन विशाल शर्मा ,सूबेदार मेजर राजाराम ,सूबेदार लखपत,लेखाकार रवि कपूर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *