
रूड़की।आज सिविल लाइन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ जी का जलाभिषेक कर सब की सुख समृद्धि की कामना की।
सिविल लाइंस शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही आसपास के कांवड़ियों ने भी जलाभिषेक किया।
भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना के साथ बम-बम भोले के जयकारे लगाए। भोले को प्रसन्न करने के लिये बेलपत्र , भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री भगवान को अर्पित की। जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन हुआ।
आपको बता दें की शिवरात्रि का पर्व व्रतों का नरेश कहा जाता है। ‘शिवरात्रि व्रतं नाम सर्व पाप प्रणाशनम’ के अनुसार शिवरात्रि व्रत सर्व पापों को नष्ट करने वाला है। इतना ही नहीं यह व्रत व्रती को कामधेनु, कल्पवृक्ष और चिंतामणि के समान मनोवांछित फल देने वाला है। ‘मुक्ति भक्ति प्रदायकम’ के अनुसार भोगों तथा मोक्ष का प्रदाता है।