रूड़की। आज उत्तराखंड पावर कॉर्परेशन में कार्यरत उत्तराखंड पावर ज़ूनियर इन्जीनियर के ओर से अदर अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर प्रार्थना हेतु ज्ञापन रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा को सौंपा गया।
इन्जीनियरस की माँग है की कार्यरत अवसर अभियंताओं की प्रोनत्ति पिछले तीन वर्षों से आपेक्षित है जो की आज तक प्रभन्दन द्वारा नहीं की गयी है। उनका कहना है की मार्च-2019 को प्रभन्दन निदेशक महोदय से प्रोनत्ति के लिए प्रार्थना की गयी थी जिस पर प्रभन्दन निदेशक महोदय ने राजस्व वसूली का समय होने के कारण प्रोनत्ति एप्रिल माह में प्रोनत्ति करने का वादा किया था। पुनः अनुरोध करने पर आचार संहिता का हवाला दिया गया और उसके बाद भी नहीं की गयी।
आज इसी क्रम में उत्तराखंड पावर ज़ूनियर इन्जीनियर ने विधायक बत्रा से माँग की वह उत्तराखंड पावर कॉर्परेशन ली० को अपने स्तर से निर्देश जारी करते हुए उन्हें न्याय दिलाए ताकि विकास के कार्यों में अवरोध उत्पन्न ना हो।