
रूड़की। आज आकाशदीप एन्क्लेव में काँवड़ सेवा शिविर में विधायक प्रदीप बत्रा ने शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया। एन्क्लेव के सभी लोगों ने साथ मिलके इस भंडारे का आयोजन किया। सभी का कहना है कि भोले की सेवा करना सच्ची शिव भक्ति है। इस पवित्र अवसर पर हम सबसे जितना भी बन पाए सबको सच्चे सेवा भाव से भक्तों की सेवा करनी चाहिए।
आपको बता दें की नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।भंडारे में कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के ठहरने के लिए टेंट, पंखे, सोने के लिए गद्दे की व्यवस्था की गई है। खाने, पीने के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग तक की व्यवस्था विशेष रूप से की गयी है।