गेब्रीयललाइट एल्यूमिनाई असोसीएशन की ओर से I Love Roorkee पार्क पर पौधरोपण किया गया।

रूड़की।रूड़की में आज सिविल लाईंस स्थित I Love Roorkee पार्क में गेब्रीयललाइट एल्यूमिनाई असोसीएशन की ओर से पौधरोपण किया गया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा की लोगों के लिए I Love Roorkee पार्क एक सेल्फ़ी पोईंट के रूप में बहुत ही कम समय में प्रसिद्द हो गया है।बच्चे,जवान,बुज़ुर्ग सभी लोग इस पार्क में आके आनंद उठायें और सेल्फ़ी लेके अन्य अपने मित्र जो दूसरे शहर में रहते हैं उन्हें भेजे ताकि रूड़की का ये पार्क रूड़की से बाहर भी प्रसिध हो।

इस अवसर पर न केवल पौधरोपण किया, बल्कि पार्क में खेलने वाले बच्चों को यह भी समझाया कि पेड़-पौधे इस दुनिया को बचाए रखने के लिए कितने जरूरी हैं।

बच्चों ने बहुत उत्साह से उनकी बात सुनी और पेड़-पौधों का महत्व समझा। उन्होंने इस इस अभियान में मदद भी की। साथ ही सब बच्चों ने यह संकल्प भी लिया कि वे सभी प्रतिदिन एक-एक पौधे में पानी देकर उन्हें पनपने में अपना योगदान देंगे।पार्क में टहलने और व्यायाम करने आए लोगों ने भी इस अभियान में रुचि दिखाई।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा, रवि प्रकाश, आलोक गर्ग, राम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अनुभव गुप्ता, अतिन कौशिक, राजीव गर्ग, प्रशांत माहेश्वरी, निपुन धवन, अतीक उर रहमान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *