
रूड़की। आज सोलानीपुरम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा की अध्यक्षता में सीमा गोयल के आवास पर भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने इस कार्यक्रम में सम्बोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है।पार्टी निर्देशअनुसार सदस्यता अभियान को पूरी विधानसभा रूड़की व घर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। सभी मौजूद पदाधिकारियों ने कहा की इस सदस्यता अभियान से आम जनता व प्रबुघ वर्ग को भाजपा की विचारधारा से जोड़ना है।
6 जुलाई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की. दरअसल, 6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती होती है. 6 से 10 जुलाई तक सामान्य सदस्यता अभियान रहा और अब सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है जो 30 अगस्त तक चलेगा. सक्रिय सदस्य वे होते हैं जो कम से कम 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाते हैं. बीजेपी के संविधान के अनुसार सक्रिय सदस्य ही संगठन में किसी भी पद के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं।
कार्यक्रम में अजय सिंघल, बी एल अग्रवाल, संतोष पुजारा, सुशील आदि लोग उपस्थित रहे।