
रूड़की। लेबनान में शहीद हुए रूड़की के रहने वाले शहीद जवान रमेश सिंह नेगी के परिजनों को सांत्वना देने उनके टोडा गांव स्थित नंदा कॉलोनी स्थित आवास पहचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा।उन्होंने परिवार को ढानढस बँधाया। उन्होंने कहा कि देश और पूरे प्रदेश को इस भारत माँ के लाल पर गर्व है।
आपको बता दें की रुड़की के ढंढेरा निवासी सैनिक की लेबनान में ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी। मौत का कारण ह्रदयघात बताया गया है। वहीं उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रमेश सिंह नेगी के दो बच्चे हैं जिसमें लड़का राहुल 11वीं में पड़ रहा है लड़की भावना 12वीं की छात्रा है। रमेश सिंह नेगी 11 जाट रेजीमेंट में है और इस समय अफ्रीका के समीप लेबनान देश में शांति सेना में तैनात थे। विगत 10 जुलाई को इनकी मौत ह्रदयाघात से हो गयी।