दिल्ली। उत्तराखंड खानपुर से भाजपा विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पीयन पे पार्टी ने कार्यवाही करते हुए पार्टी से 6 साल के लिए निकल दिया है। बता दें कि बीते दिन में चैम्पीयन की एक विडीओ बंदूक़ लहराते वाइरल हुई थी।
उस विडीओ में अपशब्द तथा गाली गलोच भी की गयी थी।चैम्पीयन का विवादों से पुराना नाता रहा है। इसी सब को देखते हुए पार्टी ने संज्ञान लिया तथा पार्टी से 6 साल के लिए निकल दिया।