रूड़की। वन महोत्सव के उपलक्ष पर आज रुड़की स्थित केन्द्रीय विद्यालय नo 1 में नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा पौधरोपण किया गया। वन महोत्सव में विध्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक बत्रा ने कहा कि वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ही यह है कि सभी जगह पेड़ पौधे लगाए जाएं और वनों के सिकुड़ते क्षेत्र को बचाया जाए. वन महोत्सव सप्ताह में हमारे पूरे देश में लाखों पेड़ लगाए जाते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश इनमें से कुछ प्रतिशत ही पेड़ बच पाते हैं क्योंकि इनकी देखभाल नहीं की जाती है जिसके कारण यह या तो जीव जंतुओं द्वारा खाली जाते हैं या फिर जल नहीं मिलने के कारण नष्ट हो जाते हैं.
हमारे देश में वनों को बचाने के लिए चिपको आन्दोलन और अप्पिको आंदोलन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन आंदोलनों के कारण ही वन क्षेत्रों की कटाई में थोड़ी कमी आई है.
आपको बता दें की इस महोत्सव के दौरान सरकार द्वारा भी लाखों पेड़ लगाए जाते हैं और साथ ही कई ऐसी संस्थाएं भी होती हैं जो कि जगह जगह पर पौधारोपण करती है. वन महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य यही है कि लोग पेड़ों का महत्व समय रहते ही समझ जाएं और अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें।
इस महोत्सव में विध्यालय के प्रधानाचार्य वी.के.त्यागी,श्री गोपाल नारसन,मयंक महंदिरत्ता,नवीन गुलाटी व सभी अध्यापकगण और छात्र मौजूद रहे।