आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक भारत के ओपनर शिखर धवन चोट के चलते बाहर हो गए हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लगी थी।
शिखर धवन की चोट पर टीम इंडिया की ओर से बयान आया था कि वो टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैचों तक फिट हो सकते हैं लेकिन अब वो टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। अब शिखर धवन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
शिखर धवन का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। धवन इस वर्ल्ड कप में सिर्फ दो ही मैच खेल पाए। -पहले मैच में धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 गेंद पर 8 रन बनाए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने शानदार शतक ठोका। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली। हालांकि इसी पारी के दौरान उन्हें चोट लगी लेकिन वो दर्द में ही खेलते रहे और शानदार शतक भी लगाया था।