रुड़की मंडी समिति में पीएम मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,किया अन्नदाताओं का सम्मान — विधायक प्रदीप बत्रा बोले, “किसानों का सशक्तिकरण ही राष्ट्र की शक्ति है”

रुड़की। शनिवार को नवीन मंडी स्थल, रामपुर चुंगी रुड़की में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण “अन्नदाताओं का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। किसानों की तरक्की एवं खुशहाली के लिए ₹42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ऐतिहासिक योजनाओं के शुभारंभ एवं शिलान्यास का यह कार्यक्रम पूरे देशभर में एक साथ आयोजित हुआ।

रुड़की मंडी समिति परिसर में हुए इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि—

“प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में जो कदम उठाए हैं, वह भारत के कृषि क्षेत्र में नए युग की शुरुआत है। किसानों का सम्मान ही राष्ट्र की समृद्धि का आधार है।”

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसान, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को उत्साहपूर्वक सुना और नई योजनाओं का स्वागत किया।

मंडी समिति के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की ये योजनाएँ किसानों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने और कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होंगी।

कार्यक्रम के अंत में विधायक प्रदीप बत्रा ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा कि राज्य तथा केंद्र सरकार किसानों की समृद्धि के लिए लगातार कार्यरत है।