रुड़की में शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों का भव्य पथ संचलन, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की रही झलक। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा – राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान सबसे अहम

रुड़की। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों द्वारा विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन मिनरल गार्डन से प्रारंभ होकर सिविल लाइंस की मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मिनरल गार्डन पर संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकता और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, समाज सेवा और संगठनात्मक शक्ति पर भी चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आज की पीढ़ी को राष्ट्रहित में आगे आकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। अनुशासन और सेवा भावना से समाज और देश को नई दिशा दी जा सकती है।”

कार्यक्रम में जल सिंह सैनी, हेमंत अरोड़ा, किसलय क्रांतिकारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। पथ संचलन का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुआ।