संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने हेतु विधायक प्रदीप बत्रा ने किया ‘उत्सव रास’ का शुभारंभ

रुड़की। आवास विकास स्थित समता पार्क में “उत्सव रास” प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा एवं मेयर अनीता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।

प्रदर्शनी में सिद्धि विनायक स्टॉल, कैरी स्मार्ट, क्रोसिया स्टॉल, मॉम्स किचन, साईं बुटीक समेत अनेक आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिन्हें लोगों ने सराहा।

उद्घाटन के बाद आयोजक मोनिका गर्ग को शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के अंत में इनरव्हील क्लब के सौजन्य से गरबा नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि “ऐसे आयोजनों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी नई ऊर्जा मिलती है। यह प्रदर्शनी शहर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है।”