प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का 126वां एपिसोड: भगत सिंह व लता मंगेशकर को किया याद, विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित

रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 126वां एपिसोड रविवार को देशभर में प्रसारित हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह और स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भगत सिंह सदैव युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेंगे और लता मंगेशकर का सुर साम्राज्य आने वाली पीढ़ियों तक संगीत की धरोहर के रूप में जीवित रहेगा।

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने एक साथ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि ‘मन की बात’ देश के जन-जन की आवाज बन चुका है और इससे समाज में नई ऊर्जा, जागरूकता और सकारात्मक सोच का संचार होता है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी और लता मंगेशकर जैसी महान विभूतियां राष्ट्र की धरोहर हैं, जिनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर सेवा केंद्र में कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया और प्रधानमंत्री के विचारों पर चर्चा भी की गई। कई स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ‘मन की बात’ से उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा मिलती है।