शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया वृक्षारोपण

रुड़की। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर विधायक प्रदीप बत्रा ने उन्हें नमन करते हुए उनके महान बलिदान और अमर स्मृति को चिरस्थायी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने गणेशपुर में नहर किनारे वृक्षारोपण किया।

उन्होंने कहा कि यह पौधा हमें शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता रहेगा।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

विधायक बत्रा ने कहा कि भगत सिंह ने देश की स्वतंत्रता के लिए जो बलिदान दिया, वह सदैव युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।

अंत में सभी ने ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ और ‘जय हिंद’ के नारों के साथ देशभक्ति का संदेश दिया।