
रुड़की। दुर्गा मंदिर रुड़की में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों और झांकियों से सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे वातावरण में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। आपको बता दें आज सांय 6 बजे से आरम्भ होने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर रात्रि 12 बजे विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और कान्हा की आरती के साथ ही ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे गूंज उठे।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण से नगर की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। विधायक बत्रा ने आयोजन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखते हैं और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाते हैं।
महोत्सव में भजन-कीर्तन, झांकी प्रदर्शन और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिभाव से ओत-प्रोत माहौल बना रहा और मंदिर प्रांगण ‘राधे-राधे’ तथा ‘श्याम नाम’ के जयकारों से गूंजता रहा।