श्री रामलीला समिति बीटी गंज रुड़की का 106 वें ध्वजारोहण के साथ शोभायात्रा का आयोजन,विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजनकर्ता को दी शुभकामनाएँ

रुड़की। श्री रामलीला समिति बीटी गंज रुड़की का 106 वें ध्वजारोहण शनिवार को हनुमान जी की पताका के साथ बड़ी ही धूमधाम से किया गया। उससे पूर्व बैंडबाजों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। रामलीला का मंचन 18 सितंबर से शुरू होगा।

ध्वजारोहण से पूर्व मेन बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला में पूजन अर्चना की गई। जिसके बाद ध्वज के साथ शोभायात्रा शुरू की गई। शोभायात्रा मेन बाजार, अनाज मंडी, अम्बर तालाब होते हुए बीटी गंज स्थित रामलीला मंचन स्थल पहुंची। जहां ध्वज को स्थापित किया गया। समिति के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने बताया कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले 106 वें महोत्सव की शुरुआत हनुमान जी के ध्वजारोहण के साथ हुई है। अब बाकी तैयारियां भी तेजी के साथ शुरू कर दी जाएंगी।

महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया कि इस बार भी टीवी के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा,माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल, चेरब जैन, नवनीत सिंघल, मनोज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, विशाल गुप्ता, विशाल परुथी, अरविंद गौतम आदि मौजूद रहे।